भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झटका / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
92.243.181.53 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:27, 5 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |संग्रह = घबराये हुए शब्द / लीलाधर जगूड...)
घोड़े के बाल बराबर
ताक़त भी बहुत है
बाल-बाल ताक़त
जैसे एक ब्रुश
जो बहुत कुछ साफ़ कर दे
धूल हो, दाँत हो
जूता हो, फ़र्श हो
लेकिन एक टॉनिक
जो पिया नहीं
गड़बड़ कर देता है
आत्मबल
नसें तार करती हैं
कि आँखें
जिसे प्यार करती हैं
उसे विटामिन 'सी' की
ज़रूरत है
तुम्हारी नहीं।