भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रूढ़ियों का किला पुराना है / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:19, 6 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=चांदनी का दु:ख / जहीर कुरैशी }...)
रूढ़ियों का किला पुराना है
जिसमें बैठा खुदा पुराना है
रूप लुटता था,रूप लुटता है
लूट का सिलसिला पुराना है
औरतों के चरित्र को लेकर
मर्द का सोचना पुराना है
मौका मिलते ही सिर उठाएगा
आदनी भेड़िया पुराना है
रेप के केस में गवाह बिना
कोर्ट का फ़ैसला पुराना है
यौन-अपराध को हवा देता
काम का देवता पुराना है
आज के युग में काल गर्ल सही
तन का पेशा बड़ा पुराना है