भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समझ / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:46, 6 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बुहत छोटा था तब वह
इतना छोटा
कि उसे समझ नहीं थी
कि कहाँ-कहाँ होते हैं सुराख़?
जिनसे घुसकर
कैसे-कैसे करती हैं दख़लबाजी
नामुराद चीज़ें
और जीवन की ओर खुलने वाले
दरवाजों को बंद करती हैं
एक-एक कर
कि चीटियाँ कहाँ से आती हैं
कतारबद्ध
कहाँ पहुँचने के लिए
जीवन को बोझ समझकर नहीं
जीवन के लिए कंधों पर
बोझ उठाए

लेकिन जब वह
समझने लायक हुआ
समझ तब भी उससे
दूर थी उतनी ही।