भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उतना-उतना / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:14, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)
आदमी
प्यार कर सकता है
जितना-जितना
जी सकता है
उतना-उतना
विष पी सकता है
उतना जितना
अमृत में नहीं उसका हिस्सा
जिस तरह हवा भरती है
खोखल में
उसी तरह प्यार भरता है
मुझमें
और शायद उन सब में भी
जिनके जीवन में नहीं है
कोई दरख्त।