भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रूरत / रेखा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:10, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा |संग्रह=चिंदी-चिंदी सुख / रेखा }} <poem> घर का दर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर का दरवाजा खुलते ही
दबोच लेती है
गली
बिना किसी तैयारी के
भीड़ हो जाती हूँ मैं

पीठ होते ही
बंद होती कुंडी की तरह
पराया हो जाना
सांकल लगा देता है भीतर

उस एक क्षण
पूरे अस्तित्व की
एक ही ज़रूरत होती है
दरवाज़े और गली के बीच
एक आँगन
घर और सँसार के बीच
खुली ज़मीन
खुले आकाश का
टुकड़ा भर विस्तार
जहाँ होना
दोनों जगह होने का आश्वासन है