Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 05:22

प्रवाह / केशव

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:22, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक ख़िड़की है
आधी खुली
न जाने
किस मौसम के
इंतज़ार में

एक सपना है
बुन रहे जिसे
चुपचाप काँपते हाथ

एक इच्छा है
पतझड़ की ओट
हरियाली
गुपचुप

एक पैंटिंग है
ब्रश के आखिरी स्ट्रोक के इंतज़ार में
जो फूंक दे
उसकी निर्जीव काया में प्राण

एक नदी है
है सूखी
पानी-पानी चिल्लाती
समुन्द्र की तालाश में

व्क पंछी है
प्यास की मुंडेर पर
बारिश के लिए
अधीर

एक झिझक है
कुछ ठगी-ठ्गी सी
ख़ुलने को आतुर
एक कोंपल की तरह।