भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ना-नुकर में तमाम सड़के हैं / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:47, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ना-नुकर में तमाम सड़कें हैं
उस नज़र में तमाम सड़कें हैं

गाँव में तो गिनी चुनी दस थीं
इस शहर में तमाम सड़कें हैं

रोज अपराध करने वाले के
मूक डर में तमाम सड़कें हैं

वो गनहगार छूट जाएगा
न्याय-घर में तमाम सड़कें हैं

जो गरीबों की बात करता है
उसके स्वर में तमाम सड़कें हैं

शाम को मुम्बई ,सुबह दिल्ली
रात भर में तमाम सड़कें हैं