भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुर्दिनों में कविता-2 / उदय प्रकाश

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन भर के सारे सिक्के

तालाब में कूद कर मछलियाँ बन जाते हैं


स्वर्ण के सारे मुहर मेंढक

और ज़ेवर साँप

जाल में से निकलते हैं

फूते हुए काले मटके


नल भटकता फिरता है नगर-नगर

दमयंती चांडाल के बिस्तर पर

अपनी देह के चीथड़े सीती है