भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पग घूँघरू बाँध मीरा नाची रे / मीराबाई
Kavita Kosh से
अनूप.भार्गव (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:32, 16 अगस्त 2006 का अवतरण ("पग घूँघरू बाँध मीरा नाची रे" - मीराबाई - नई कविता)
कवि: मीराबाई
~*~*~*~*~*~*~*~
पग घूँघरू बाँध मीरा नाची रे।
मैं तो मेरे नारायण की आपहि हो गई दासी रे।
लोग कहै मीरा भई बावरी न्यात कहै कुलनासी रे॥
विष का प्याला राणाजी भेज्या पीवत मीरा हाँसी रे।
'मीरा' के प्रभु गिरिधर नागर सहज मिले अविनासी रे॥