भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चश्मा / मोहन राणा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी कभी लगाता हूँ

पर खुद को नहीं

औरों को देखने के लिए लगाता हूँ चश्मा,

कि देखूँ मैं कैसा लगता हूँ उनकी आँखों में

उनकी चुप्पी में,

कि याद आ जाए तो उन्हें आत्मलीन क्षणों में मेरी भी

आइने में अपने को देखते,

मुस्कराहट के छोर पर.



2.12.2005