भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं अब शेष स्पर्धा उड़ानों में / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:24, 9 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=चांदनी का दु:ख / जहीर कुरैशी }...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं अब शेष स्पर्धा उड़ानों में
पतंगें उड़ रही हैं वायुयानों में

बयानों पर अधिक विश्वास मत करना
बहुत कम तथ्य होता है बयानों में

भला अब कौन अस्मत को बचाएगा
दरोगा कर रहे हैं रेप थानों में

जो हीरे हार में जड़कर चमकते हैं
कभी देखा भी है उनको खदानों में?

पलायन गाँव से भी करगए तो क्या
शहर के गुण नहीं आए किसानों में

इसे तुम लोग कैसे कैद कर लोगे
ये खुश्बू है उड़ेगी आसमानों में

हुआ था वृक्ष पहले या कि पहले बीज
बहस अब तक छिड़ी है बुद्धिमानों में