भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज का टुकड़ा / जगदीश व्योम

Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 16 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश व्योम }} वक्त के मछुआरे ने फेंका था जाल कै...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक्त के मछुआरे ने

फेंका था जाल

कैद करने के लिए

`सघन तम' को

जाल के छिद्रों से

फिसल गया `तम'

और

कैद हो गया

सूरज का टुकड़ा

वक्त का मछुआरा

कैद किए फिर रहा है

सूरज के उस टुकड़े को

और

सघनतम होती जा रही है

`तमराशि' घट-घट में

उगानी होगी

नई पौध

सूरज के नए टुकड़ों की

जागृत करनी होगी बोधगम्यता

युग-शिक्षक के अन्तस में

तभी खिलेगी वनराशि

महेकगा वातास

छिटकेंगी ज्ञान रश्मियाँ

मिट जाएँगी

आप ही आप

आपस की दूरियाँ

तो

आओ!

अभी से

हा! अभी से............

इस नए पथ की ओर

कहा भी गया है

जब आँख खुले

तभी होती है भोर!!