भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या ऐसा भी हो सकता है / सुदर्शन वशिष्ठ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:58, 18 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन वशिष्ठ |संग्रह=जो देख रहा हूँ / सुदर्शन ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या ऐसा भी हो सकता है
जैसा सोचा हो
सब वैसा ही हो जाए।

सर्द मौसम में
धूप निकल आए
सब गुनगुना जाए।

एकदम ठीक हो जाए बीमार
बिस्तर छोड़ चलने लगे
वैसा ही अकड़ने लगे।

क्या ऐसा भी हो सकता है
गरीब बच्चों के न हों बड़े पेट
दालों के न हों बढ़े रेट
अन्न धन की भरमार हो।

तुम जीत जाओ बड़ी लड़ाई
तुम्हारी जय जय कार हो
तुम प्रजा हो बेशक
तुम्हारी अपनी सरकार हो।