भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँ हाटकेश्वरी-एक / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माँ के कई बार पुकारने पर भी
धृष्ट बालक
जब पास नहीं फटकता
तब वह
कुपित हो
समस्त प्राणों से
हवा के साथ-साथ
बहती हुई आती है
और बालक का कान पकड़कर उमेठते हुए
उसे प्राँगण तक लाती है
अनादि शिला पर बिठाती है
और
वात्सल्य छिपाते हुई
गरजती है_
ठीक से सबक याद करो!



शिमला से 100 किलोमीटर दूर शिमला-रोहड़ू मार्ग पर स्थित माँ पार्वती (हाटकेश्वरी) का मंदिर