भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिंहासन के नीचे / तुलसी रमण

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:31, 19 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=पृथ्वी की आँच / तुलसी रमण }} <Poem> फ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


फिर सजे लाशों के ढेर
धर्मक्षेत्रे
              कर्मक्षेत्रे

फूल-सी खिल उठी लाश भी
उस दोसाला बच्ची की
ज़रा भी ओस नहीं गिरी बीती रात
जाने किस तंत्र की साधना
करते रहे अघोरी

सुबह हुई
सबने जमकर पढ़े अखबार
किसी को भी
याद तक नहीं आये
बापू के तीन बंदर

लाशों के ढेर पर
सज़ा है सिंहासन
परिक्रमा कर रहे सिपह-सालार

सिंहासन पर मुस्करा रहा सम्राट
फूल झड़ते हैं उसके मुँह से
संवेदना और

शांति के
रक्त की बहती शतधातर
उसके चरणों में

बच्चों से बूढ़ों तक
औरत और मर्द का
तय पड़ा है मोल
एक अददः दस हजार

सिंहासन के ठीक नीचे
कैसी हँसी हँस रही

चिर-निद्रा में रक्त-रंजित

वह फूल-सी बच्ची
और माँ के सीने पर
पसार कर बिसात
बरगत की छाया में
खेल रहे शतरंज
माई के लाल

प्यादों के खून से
मात देने की चाल
______________________________________
7 जुलाई 1987
लालड़ू हत्याकाँड की ख़बर पढकर।
__________________________________________