भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
औरतें: तीन / तुलसी रमण
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 19 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=पृथ्वी की आँच / तुलसी रमण }} <Poem> न...)
नहलाये बच्चे
फूलों के दोने
अपनी गोद से
छोड़ देती हैं
फ़र्श पर देवदार की गंध में
खिल-खिलाहट के बीच
तैरने के लिए
देवदार की गंध और
बच्चों की खिल-खिलाहट में
घुल जाती हैं औरतें
जुलाई 1998