भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम भीग रहे हैं / तुलसी रमण
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=पृथ्वी की आँच / तुलसी रमण }} <Poem> भ...)
भीग रहे रोम-रोम
फिसलती पगडंडी पर
ठहर गये हम
तने के नीचे एक सटकर
देह की ऊष्मा में
सिर से पैर तक
सरक रही बूँद-बूँद
हमारे संग भीग रहे :
गहरे लाल पत्तों सजीं
सुँदरी लताओं के
सतत आलिंगन में
पगलाए प्रेमी
डूबे हुए धुँध में
देवदार
पत्ता-पत्ता झर रहा
देह का ताप
सितंबर 1990