भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सलापड़ / तुलसी रमण
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 20 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तुलसी रमण |संग्रह=पृथ्वी की आँच / तुलसी रमण }} <Poem> प...)
पर कटे पर्वत का
बींध कर उदर
पानी से पानी मिला
घाटी से घाटी
मानसरोवर में जा डूबा
व्यास कुण्ड
शतुद्र से जा गले मिली
वत्सला विपाशा
मस्तिष्क के विस्तार में
आदमी के हाथों ने
भविष्य के लिए रचा है
एक और पुराण।
(पाँच नवम्बर 1990 मण्डी से मनाली जाते हुए)