भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ामोशी शब्द और कल्पनाएं / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> यहीं-कही...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहीं-कहीं आस-पास है
ख़ामोशी की एक चट्टान
जिसे तोड़ने का भ्रम
किसी ट्यूमर की तरह
पल रहा है मेरे भीतर

कुछ शब्द हैं
माचिस की बुझी तीलियों-से
मेरे साथ-साथ चलते
मुझे निरंतर तंग होते
गलियारे की ओर ले जाते हुए

कुछ कल्पानाएँ हैं
भविष्य की खूँटी पर लटकी
जिनका हर तार
इतना चमकीला है
संगीत इतना नशीला है
कि होश आने तक
आदमी हो जाता है
एक खाली म्यान
न धार बचती है
न चरमराती सीढ़ियों का ध्यान

दिमाग बुझे अलाव-सा
घेरे रहता है
जिंदगी का दालान

खामोशी, शब्द और कल्पनाएँ
सबको एक ही साँप ने डँसा है
आँखों में फिर भी
रोशनी का एक खूबसूरत शहर बसा है.