भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अँधी मछली / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:22, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> एक आवाज़ ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक आवाज़
सूखे पत्ते की तरह
लड़खड़ाती है
हल्की नीली रोशनी में
कमरा भर उठता है
एक औरत की गँध से

अनायास
वह पीने को बीयर
खाने को
मछली माँगती है

निरंतर सुलगती आहट में
कमरे का अँधेरा
पीसता है दाँत

फुसफुसाहटें
पिघलने लगती हैं
मोमबत्ती की तरह

और
अपने स्तनों के भार तले
दब जाती है औरत
खाली बोतलों में घुसकर
सीटियाँ बजाने लगती है
हवा
चौंककर
जग जाता है अँधेरा
और दीवार पर टँगी
नीग्रो औरत के गहरे लाल होंठों पर
सहसा चिपक जाती हैं
औरत की सिसकियाँ.