भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 21 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=भविष्य के नाम पर / केशव }} <Poem> नदी मेरे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदी
मेरे पास से
बह गयी
भेद अपना
कान में
कह गयी

बहती हूँ
देती नहीं
बहने को कोई नाम
नाम देना
है भ्रम बोना
अपना धर्म खोना

कहा उसने यह
खुद से ही
पर ज़िंदगी को
गह गयी

मेरे पास से
गुज़रकर भी
मेरे पास ही
रह गयी.