भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दा हैं ज़िन्दगी से मगर जूझते हुए / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 22 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=रास्ता बनता रहे / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ज़िन्दा हैं ज़िन्दगी से मगर जूझते हुए
हम लोग अपनी-अपनी जगह टूटते हुए

पानी का कुछ ख़याल करो मेरे दोस्तो
इक उम्र जो गई है इसे खौलते हुए

बहरों के इस शहर में कोई फ़ायदा नहीं
तुम भूलते रहे हो सदा चीख़ते हुए

कोई दिखा है करिश्में उधर ज़रूर
जिस और जारहा है शहर दौड़ते हुए

तुम ही बताओ आख़िर अंजाम हो तो क्या
हक लोग माँगते हैं मगर काँपते हुए