भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ास ज़ुबानी कहता है / विजय वाते

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 26 फ़रवरी 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो तो सब की राम कहानी कहता है |
लेकिन अपनी ख़ास ज़ुबानी कहता है |

रुक पाया कब जीवन दुःख के टीलों पर,
चढ़ी नदी से खारा पानी कहता है|

स्याना मानुस ऊँची कुर्सी ओहदे को,
ताश का राजा, ताश की रानी कहता है|

शेर ग़ज़ल का जब भी अच्छा होता है,
उलझी बातें सरल बयानी कहता है |

इक शायर है "विजय" जो अपनी ग़ज़लों में,
सब की जानी और पहचानी कहता है |