भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक्त / रेखा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा |संग्रह=चिंदी-चिंदी सुख / रेखा }} <poem> क्यों द...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों दौड़ता है पीछे
हाँफ रहा वक्त
शिकारी कुत्तों की तरह
लपलपाती जीभ का
आदमखोर आतंक
लगातार हाँकता है
सुरक्षा के आश्वासन की ओर
हर छाया एक छद्म छल है
और भी नंगा करके
स्वयं छितरा जाती है
बोटी-बोटी में
चीख़ उठती है
गड़ते हुए दाँतों की चुभन
थक जाता है विरोध
चुक जाता है बचाव का हठी प्रयास
निरायास काया
फेंक दी जाती है
वक्त के कुत्तों की तरफ
सिर्फ सूँघ कर छोड़ देते हैं जिसे
उन्हें तो दौड़ना है
जिजीविषा के पीछे
श्मशान के दरवाज़े से
स्वयं थककर लौट जाएगा
हाँफते हुए कुत्ते-सा
आदमख़ोर वक्त