भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीन कविताएँ / सौरभ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:20, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

एक

सुबह का सूरज
तरोताज़ा
नारंगी
साँझ का सूरज
थका हुआ
नारंगी।


दो

चिड़िया अपना घोंसला बना
    चहचहा रही है
राही अपनी मंजिल पर पहुँच
सो रहा है
बैल हल जो सुस्ता रहे हैं
कुली बोझा उतार
बीड़ी सुलगा रहा है
भक्त पूजा कर आरती गा रहा है
बच्चे होम वर्क कर खेल रहे हैं
सूरज ढल रहा है
धुँध छँट रही है
साधु की आँखों की चमक
बढ़ रही है।

तीन

पँछी गा रहे हैं
हम जा रहे हैं
बादल बरस रहे हैं
हम तरस रहे हैं
मोर नाच रहे हैं
हम उछल रहे हैं
घोड़े भाग रहे हैं
हम बैठ रहे हैं
बूढ़ा सड़क पर छटपटा रहा है
हम देख रहे हैं।