भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनियो न सुनियो / सौरभ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:57, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> ओ मेरे एका...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ मेरे एकाकी मनवा
सदा सुनियो तुम सत की
लोभ की आवाज़ न सुनियो
बात सुनियो तू अहिंसा की
हिंसा का तू शोर न सुनियो।

ओ मेरे एकाकी मनवा
सुनियो तू केशव की बंसी
मत सुनियो नेता का भाषण
मत सुनियो तू लगते नारे
सुनियो तो श्लोक गीता के
जो अभी हवा में है तैर रहे
मत सुनियो तू कसते फिकरे।

ओ मेरे एकाकी मनवा
सदा सुनियो तू गाती कोयल
मत सुनियो झगड़ते पड़ौसी
ध्यान से सुनियो संतों की वाणी
बहुरूपियों का आदेश न सुनियो
और सदा सुनियो तू कीर्तन भजन
चुनावों का उपदेश न सुनियो ।

ओ मेरे एकाकी मनवा
सुनियो तू अपने ही मन की
दूसरों का आग्रह भी सुनियो
सदा सुनियो अच्छा ही अच्छा
बना रहियो बापू का बन्दर।