भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

त्याग की परिभाषा / सौरभ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:15, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> ज्ञानी कहत...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज्ञानी कहते हैं सीखो त्याग
पर हे ज्ञानी
त्याग तो भोग से ही सँभव है
त्याग तो उसी का कर पाऊँगा मैं
जिसका मैंने किया हो भोग।
हे ज्ञानी!
सब महापुरुष पहले तो थे पुरुष ही
कृष्ण, राम हो या हो बुद्ध महावीर
पहले यह सब थे तो राजा ही
माना बाद में सम्राट बने
गृहस्थ से ही सँत हुये नानक और कबीर
यह माना कि
हम भोग कर उसी में रहे लिप्त
और यह वह है जो भोग से ऊपर उठ
कहलाए अष्टावक्र
जिन्हें बाद नें हुआ थोड़ा
वह जनक कहलाए।