भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनहद संगीत / सौरभ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> चाँद की शी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाँद की शीतल चाँदनी कुछ कह रही है हम से
यह मौन का नाद कुछ कह रहा है हम से
यह साँझ के पक्षी का गीत कुछ कह रहा है हम से
यह समाधिस्थ वृक्षों का संकेत कुछ कह रहा है हम से
यह मन्दिर के घँटे यह मस्जिदों की अजान
कुछ कह रहा है हम से

यह भूं-भूं करता भँवरा और शर्माती तितली
कुछ कह रहे हैं हम से
यह फूलों सुगंधित संदेश कुछ कह रहा है हम से
यह कल कल करती नदियाँ छल-छल बहते झरने
कुछ कह रहे हैं हम से
यह गरजते बादल और कड़कती बिजली
कुछ कह रही है हम से
हे प्रभु! तुम तरह-तरह से
हम से कुछ कह रहे हो
हर पल निरन्तर अनवरत
हम अपनी धुन में मग्न
तेरे यह संदेश सुनने में
असमर्थ है।