भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुकार / सौरभ

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:13, 28 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौरभ |संग्रह=कभी तो खुलेगा / सौरभ }} <Poem> पुकारती रह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुकारती रही कोयल, तुम नहीं आए
उफनती रही नदिया, तुम नहीं आए
धीर-मौन रहा आकाश, तुम नहीं आए
चमकता रहा चाँद,
जलता रहा सूरज, तुम नहीं आए
रोते रहे बादल, तुम नहीं आए
रोज बाट जोहते रहे, तुम नहीं आए
तुम, जो द्रौपदी की एक पुकार पर दौड़े चले आए
कब सुनोगे पुकार
किसी एक की, या इन सबकी।