भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहती रेत / रेखा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा |संग्रह=अपने हिस्से की धूप / रेखा }} <poem> यह मे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह मेरा बोझलपन ही था
अत्यंत दुर्वह
चाहकर भी तैर नहीं पायी
पानी की तहों पर
डूबती रही हूँ
बेजान बोझ की तरह

जब कभी
अपनेपन का ज्वार
उमड़ा है मेरी ओर
बहते रेले को सागर मान
मैने मान ली है हार
छोड़ दिया है
किनारों को
और हर बार
वह पानी
अत्यंत पारदर्शी हो उठा है
अत्यन्त निस्पृह
मुझमें
छन
छनकर
क्या मैं केवल पैमाना थी
गहराई मापने के लिए

ये उमड़ते बहाव
कौन उबर पाया है इनसे
और मैं
बहती रेत
जिसमें उगती नहीं जड़ें
बहती हूँ
हर बहाव में
पटकी जाती हूँ
अनजान बियावान
बीहड़ किनारों पर
सुलगती हूँ
तपती हूँ
बालू कणों में
और जीती हूँ
बहते पानी के सँग

क्या कोई भी पानी
नहीं ऐसा जो मुझे
कर दे मुक्त
बोझिलपन से
या मान लूँ यही
कि सूखे बियावान ही
मोक्ष हैं
मेरा

1984