भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बज़र / रेखा

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा |संग्रह=अपने हिस्से की धूप / रेखा }} <poem> इस का...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस काठघर के कगूरे पर
सुनती हूँ
बज़र का बजना

लगता है
इस तिलिस्मी शहर की
आबनूसी दीवारों में से
यंत्र-चालित चींटियों की
कतार जैसे सभी लोग
जिन्हें निगल लिया था सुबह
इन दीवारों ने
आ खड़े हैं एक
चौराहे पर
और आसमान की ओर मुँह उठाए
उबासियाँ ले रहे हैं एक साथ
मानो यह दफ्तरी सभ्यता के युग की
सामुहिक मोक्ष-साधना हो

हाथ जोड़ना भूलकर
मुँह की ओर
ताकती हूँ
मैं

1970