भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम मत होना उदास / केशव

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 1 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=ओ पवित्र नदी / केशव }} <poem> हवा का रुख दे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा का रुख देखकर
तुमने बदल लिया लिबास
मौसम की उसी राह से होकर
आऊँगा मैं
तुम मत होना उदास

वे भी शब्द थे
दूरियाँ लाँघते हिरण कुलाँचों से
लाये हमें एक दूसरे के पास

वे भी तो शब्द ही थे
वक्त की भट्ठी में तपकर
जो बने एहसास एक दूसरे से जोड़अ
किया अपने-अपने अकेलेपन से मुक्त

तभी तो
तभी तो दरों से निकल
हमें मिला विस्तार
संग की गंध से सराबोर
और वे भी तो शब्द ही थे
जिन्होंने मोड़ा हमें
हवनकुण्ड में प्रज्जवलित
अग्नि की ओर

फिर तोड़ा
तिनका
इन तिनकों को बीनकर
आऊँगा मैं
तुम मत होना उदास
मैं आऊँगा
उस वृक्ष की तरह
जिसने पतझर को स्वीकार
पल-पल की
तंग दरार से गुज़रते हुए
किया फिर से
कोंपल के फूटने का इंतज़ार

रात की स्याही में
उजाले की कलम डुबो
गीत लिखकर झरने का
आऊँगा मैं
तुम मत होना उदास