Last modified on 12 मार्च 2009, at 18:44

मेरे सपनों का किरदार / विज्ञान व्रत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:44, 12 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विज्ञान व्रत |संग्रह= }} <Poem> मेरे सपनों का किरदार क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे सपनों का किरदार
काश कि मिल जाए इक बार

तू भी जीत न पाएगा
और न होगी उसकी हार

घर का मालिक कोई और
हम, तुम सिर्फ़ किरायेदार

अपनी खोज-ख़बर भी ले
पढ़ता रहता है अख़बार

तुझ पर सबकी नज़रें हैं
जाकर अपनी नज़र उतार!