भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी / देवांशु पाल

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 12 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवांशु पाल }} रास्ते में प्यास लगी नगर निगम का ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रास्ते में प्यास लगी

नगर निगम का नल बंद था

हॉटल का पानी गंदा था

पास का घर मुसलमान का था


मैं लौट आया प्यासा

घर में आकर माँ से कहा

ज़ल्दी से मुझे एक गिलास पानी दो

मेरा गला सूख रहा है


पानी का ग्लास देते हुए माँ ने पूछा-

क्या तुझे इतने बड़े शहर में एक ग्लास पानी नहीं मिला


मैं चुप था

कैसे कहता माँ से

कि पानी का रंग बदल गया है और स्वाद भी

बँट गया है पानी बर्तन लिबास और घरों में


कैसे कहता माँ से

कि स्कूल जाते बच्चों के कंधों पर

लटकती वाटर बॉटल पर लिखा होता है

बच्चों का अपना नाम