भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता को अब बख्श भी दो / सुन्दरचन्द ठाकुर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:22, 14 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुन्दरचन्द ठाकुर |संग्रह= }} <poem> यहाँ चमकता सूर्य ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ चमकता सूर्य और पीला चन्द्रमा है
सूखे फूल जगमगाते सितारेऔर हँसोड़
तितलियाँ
यहाँ बारिश जैसी बारिश होती है
मिट्टी से फूटती है सोंधी खुशबू
आसमान में उड़ते हैं आवारा बादल
बाग़ों में बुलबुलें गाती हैं

यहाँ घर हैं
बूढ़े पिता खाँसते हैं रोती हैं माएँ
ख़ुशी जैसी सुबह शामें उदासी भरी

मासूम बच्चे किलकारियाँ मारते खेलते हैं
पार्कों में
और यहाँ एक प्रशान्त नदी भी है
उसके पानी में श्वेत सारस तैरते हैं
हरे वृक्षों से उठता है चिड़ियों का कलरव

बहुत हुआ
हम इक्कीसवीं सदी में हैं