भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाजी लगी प्रेम की-4 / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 31 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह= }} <poem> जब बरबस ही रसधार ...)
जब बरबस ही रसधार बहे
जब निराधार ही चढ़े बेल
बिन बादर की जब झड़ी लगे
बिन जल के हंसा करे केलि
तब जानो वह पल आन पड़ा
जिस पल अपलक रह जाना है
अब मिलना और बिछुड़ना क्या
भर अंक में अंक समाना है...
और आँख खुली रह जाना है।