भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विचार मत करो / राग तेलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:14, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> आपको दम भर की फुर्सत नहीं अच्छा ...)
आपको
दम भर की फुर्सत नहीं
अच्छा है
फुर्सत क्यों नहीं
इस पर विचार मत करो `
आपको
रोजी-रोटी के अलावा
और कुछ न सूझे
ईश्वर से यही प्रार्थना है
ईश्वर और
रोजी-रोटी के सिवाय
कुछ और भी है
इस पर विचार मत करो `
आप
उलझे रहें
अपने-आप में तमाम उम्र
आप अपने में से
बाहर ही न निकलें
बाहर निकलने का
कोई रास्ता भी है
इस पर विचार मत करो `