भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संभावना नाम की खिड़की / राग तेलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> एक चीज़ कई चीज़ों से मिलकर बनी होत...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक चीज़ कई चीज़ों से मिलकर बनी होती है
जैसे एक हाथ से जुड़ा होता है
दूसरे हाथ के होने का मतलब और
इसी तरह
एक काम का होना
कई कामों के होने की एक कड़ी है

कई कामों में से निकलकर आता है
कोई एक अवसर
जो सिर्फ़ आपके लिए होता है
जिसमें से संभावना नाम की खिड़की खुलती है
आपके लिए ही

हर अवसर में छुपी हुई संभावनाएँ
परत दर परत खुलती हैं
इसे देखने के लिए
थोड़ा बहुत धीरज तो चाहिए ही
साथ ही चाहिए
एक दृष्टि
जो जाती हो
हर उस सीमा रेखा के पार
जो परिधि बनकर
चीज़ों को अंतत: घेरती है ।