भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपना / राग तेलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:35, 3 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राग तेलंग }} <Poem> जिनका कोई सपना नहीं था वे उम्र भर ...)
जिनका कोई सपना नहीं था
वे उम्र भर
दूसरों का सपना पूरा करने में लगे रहे
जिन्हें स्वप्न दिखाए गए
उनके पास
बित्ता भर ज़मीन भी नहीं थी
उन सपनों को टिकाने के वास्ते
स्वप्निल योजनाएँ
जिनके नाम पर बनतीं
हक़ीक़त में वे
उन्हें बरगलाने के काम आतीं
जिन आँखों को
दरकार थी पहले रोशनी की
उनसे ही
पूछा जाता
उनके हिस्से की धूप का पता
सपना इसलिए नहीं था
क्योंकि उन आँखों में
सदियों से नींद ही न थी
सपनों भरी नींद अब भी एक सपना है ।