भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नया / व्योमेश शुक्ल

Kavita Kosh से
198.190.28.152 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 01:52, 11 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=व्योमेश शुक्ल }} (प्रसिद्ध तबलावादक किशन महाराज ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(प्रसिद्ध तबलावादक किशन महाराज की एक जुगलबंदी की याद)


एक गर्वीले औद्धत्य में

हाशिया बजेगा मुख्यधारा की तरह

लोग समझेंगे यही है केन्द्र शक्ति का सौन्दर्य का

केन्द्र मुँह देखेगा विनम्र होकर

कुछ का कुछ हो रहा है समझा जायेगा

कई पुरानी लीकें टूटेंगी इन क्षणों में

अनेक चीज़ों का विन्यास फिर से तय होगा

अब एक नई तमीज़ की ज़रूरत होगी