भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेह में कल्ले / अभिज्ञात

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:25, 26 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिज्ञात }} <poem> देवगाँव से मेहनाजपुर लौटते वाली र...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देवगाँव से मेहनाजपुर लौटते वाली
रात की आख़िरी बस
तेज़ी से भागती है मगर
हर पड़ाव की सवारियों को उठाती है
और बिना पड़ाव के भी
लोगों के
उदास, बुझे और अकुताये हुए चेहरों की रौनक बस।
आंधी का सामना करती हुई लालटेन सी उनकी आशा
जो किसी भी क्षण भक से बुता सकती है
न लौटने की ख़बर पा
जो कभी-कभार होता है।

बस चलती है
कंडक्टर भाड़ा वसूल करता है
वह पैसे नहीं गिनता
गिनता है लोगों के माथे पर बल खाई रेखाएँ
और उनका अंकगणित।
रेखागणित कहाँ चलकर अंकगणित हो जाता है
वह जान गया है
कूबा की रेह और ऊसर ने
मौलवी साहब के सिखाए सवालों से हटकर
बहुत सारे सवाल सिखाए हैं।
बस की इस खड़खड़ाहट में भी
कहीं खैनी ठोंकने की थाप उसे साफ सुनाई पड़ जाती है
और उसके मांगने से पहले ही
उसकी ओर बढ़ा हुआ हाथ
उसमें एक आत्मीयता भर देता है
रेह में भी कल्ले फूटते हैं।