भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमने कितने ख़्वाब सजाए याद नहीं / गोविन्द गुलशन
Kavita Kosh से
Govind gulshan (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:40, 27 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: हमने कितने ख़्वाब सजाए याद नहीं कितने आँसू ,आँख में आए याद नहीं ...)
हमने कितने ख़्वाब सजाए याद नहीं कितने आँसू ,आँख में आए याद नहीं
डूबे, उभरे ,फिर डूबे इक दरिया में कितने ग़ोते हमने खाए याद नहीं
हमने बाँध रखी थी आँखों से पट्टी उसने क्या-क्या रंग दिखाए याद नहीं
छत पर रात हमारा चाँद नहीं आया हम कितने तारे गिन पाए याद नहीं
शिकवा ,गिला करना बेमानी लगता है हमने कितने दर्द छुपाए याद नहीं
पत्थर भी फूलों जैसे लगते थे हमें कब,किसने, कितने बरसाए याद नहीं
उसकी चाहत को छूने की हसरत में हमने कितने पर फैलाए याद नहीं