भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया अभी जीने लायक है / विजयशंकर चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:48, 30 अप्रैल 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी }} WD WD मैं सोचता था पानी उतन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

WD WD

मैं सोचता था

पानी उतना ही साफ पिलाया जाएगा

जितना होता है झरनों का

चिकित्सक बिलकुल ऐसी दवा देंगे

जैसे माँ के दूध में तुलसी का रस

मैं जहर खाने जाऊँगा

तो रोक लेगा कोई

ड्रायवर मंजिल तक पहुँचा देगा

और मैं मार लूँगा एक नींद

घर पहुँचूँगा तो बाल-बच्चे मिलेंगे सही-सलामत

ट्रेन के सामने आ जाने पर

लगा दिया जाएगा ब्रेक ऐन मौके पर

और लोग डाँट पिलाएँगे-

'यह क्या नादानी है, दुनिया अभी जीने लायक है।'