भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँव से घर निकलना है / यश मालवीय

Kavita Kosh से
पूर्णिमा वर्मन (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 11:54, 28 अगस्त 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गीत कवि

कवि: यश मालवीय

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~* कुछ न होगा तैश से

या सिर्फ़ तेवर से,

चल रही है, प्यास की

बातें समन्दर से ।



रोशनी के काफ़िले भी

भ्रम सिरजते हैं,

स्वर आगर ख़ामोश हो तो

और बजते हैं,



अब निकलना ही पड़ेगा,

गाँव से- घर से



एक सी शुभचिंतकों की

शक्ल लगती है,

रात सोती है

हमारी नींद जगती है,



जानिए तो सत्य

भीतर और बाहर से ।



जोहती है बाट आँखें

घाव बहता है,

हर कथानक आदमी की

बात कहता है,

किसलिए सिर भाटिए

दिन- रात पत्थर से ।