भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बाज़ार का ये हाल है / शैल चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:29, 3 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैल चतुर्वेदी |संग्रह=चल गई / शैल चतुर्वेदी }} <poem> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाज़ार का ते हाल है
कि ग्राहक पीला
और दुकानदार लाल है
दूध वाला कहता है-
"दूध में पानी क्यों है
गाय से पूछो।"

गाय कहेगी-"पानी पी रहीं हूँ
तो पानी दूंगी
दूध वाला मेरे प्राण ले रहा है
मैं तुम्हारे लूंगी।"

कोयले वाला कहता है-
"कोयले की दलाली में
हाथ काले कर रहे हैं
बर्तन खाली ही सही
हमारी बदौलत चूल्हे तो जल रहें हैं।"

कपड़ॆ वाला कहता है-
"जिस भाव में आया है
उस भाव में कैसे दें
आपको ह्ंड्रेड परसेंट आदमी बनाने का
आपसे फिफ्टी परसेंट भी नहीं लें।"

धोबी कहता है-
"राम ने धोबी के कहने से सीता हो छोड़ दिया
आप कमीज़ नहीं छोड़ सकते
सौ रुपल्ली की कमीज़ भट्टी खा गई है
तो आप तिलमिला रहें हैं
इस देश में लोग ईमान को भट्टी में झोंककर
सारे देश को खा रहें हैं।"

मक्खन वाला कहता है-
"बाबूजी ये मक्खन है
खाने के लिए नहीं, लगाने के काम आता है
जो लगाना जानता है
उपर वाला उसी को मानता है।"

डॉक्टर कहता है-
"सोलह रुपये फीस सुनते ही
चेहरा उतर गया
जिस देश में पानी पैसे से मिलता है
वहाँ लोगों को
दवा जैसी चीज़ फोकट में चाहिए
आप