भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फूल थे बादल भी था और वो हसीं सूरत भी थी / मुनीर नियाज़ी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:32, 7 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुनीर नियाज़ी }} Category:ग़ज़ल <poem>फूल थे बादल भी था ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फूल थे बादल भी था और वो हसीं सूरत भी थी|
दिल में लेकिन और ही एक शक़्ल की हसरत भी थी|

जो हवा में घर बनाये काश कोई देखता,
दश्त में रहते थे पर तामीर की आदत भी थी|

कह गया मैं सामने उस के जो दिल का मुद्द'आ,
कुछ तो मौसम भी अजब था कुछ मेरी हिम्मत भी थी|

अजनबी शहरों में रहते उम्र सारी कट गई,
गो ज़रा से फ़ासले पर घर की हर राहत भी थी|

क्या क़यामत है "मुनिर" अब याद भी आते नहीं,
वो पुराने आश्ना जिन से हमें उल्फ़त भी थी|