Last modified on 12 मई 2009, at 13:00

मेरा अपनापन / भवानीप्रसाद मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 12 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भवानीप्रसाद मिश्र |संग्रह= }} Category:कविताएँ <poem> रा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रातों दिन बरसोंतक
मैंने उसे भटकाया

लौटा वह बार-बार
पार करके मेहराबें
समय की
मगर खाली हाथ

क्योंकि मैं उसे
किसी लालच में दौड़ाता था
दौड़ता था वह मेरे इशारे पर
और जैसा का तैसा नहीं
थका और मांदा
लौट आता था यह कहने
कि रहने दो मुझे
अपने पास
मैं हरा रहूंगा
जैसे तुम्हारे पाँवों के नीचे की घास
मैंने देख लिया है
तुमसे दूर कहीं कुछ है ही नहीं
हम दोनों मिलकर
पा सकेंगे उसे यहीं
जो कुछ पाने लायक है।