भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धीवरगीत-3 / राधावल्लभ त्रिपाठी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 17 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधावल्लभ त्रिपाठी |संग्रह=गीतधीवरम / राधावल्...)
न स्थल में न विस्तीर्ण गगन में
मैं धीवर हूँ
मेरा जीवन है केवल जल में
बहती रहे झंझा, चलता रहे प्रभंजन
जलता रहे बड़वानल रोकते रहे सब जन
मैं स्थिर हूँ इस सारे क्षणभंगुर खिल में
न कमलालय में न कमलावनि में न कमल में
मैं धीवर हूँ
मेरा जीवन है केवल जल में
अनवरत यात्रा और गमन आगे निरन्तर
नापता हूँ मैं यह आपार सागर
हाथ में लिए पतवार युगल
न विजन में न संकुल कलकल में
मैं हूँ धीवर
मेरा जीवन है केवल जल में।