Last modified on 31 मई 2009, at 19:31

सोभित स्वकीया गनगुन गिनती मे तहाँ / पद्माकर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 31 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्माकर }} <poem> सोभित स्वकीया गनगुन गिनती मे तहाँ ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सोभित स्वकीया गनगुन गिनती मे तहाँ ,
तेरे नाम ही की एक रेखा रेखियतु है ।
कहैँ पदमाकर पगी योँ पति प्रेम ही मे ,
पदमिनि तोसी तिया तू ही पेखियतु है ।
सुबरन रूप जैसो तैसो सील सौरभ है ,
याही ते तिहारो तन धन्य लेखियतु है ।
सोने मे सुगन्ध न सुगन्धन सुन्योरी सोनो ,
सोनो औ सुगन्ध तो मे दोनो देखियतु है ।


पद्माकर का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मलहोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।