भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अभिशाप / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:32, 6 जून 2009 का अवतरण
मैं
तुम्हें सरापती हूँ
खोल अपने केश
लेती हूँ प्रतिज्ञा
धूर्त शकुनि!
आज फिर से
आ गए
गांधार से तुम, झूठ!
बहकाने हमारे भीष्मवंशी
छल-बलों को।
फिर भले चौसर खिलाओ
शासकों को ;
किंतु मैं हूँ - अग्निगर्भा,
एक ही केवल
सुदर्शन-चक्र मेरे साथ होगा।
चीर देंगे
वीर, मेरे धीर
शत-शत अंध-असुरों को
अकेले
और रचना ही पडे़गा
अब महाभारत ;
उठे संधान करने
संधियाँ सब
भरतवंशी पुत्र अलबेले।